रामनवमी को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़, मुजफ्फरपुर से हो कर अयोध्या जाने वाली ट्रेनें फुल, कुछ में 150 के पार वेटिंग
मुजफ्फरपुर से होकर जाने वाली ट्रेनों में 30 अप्रैल तक के लिए कनफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. सरयू यमुना व दरभंगा से खुलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में 150 से अधिक वेटिंग
रामनवमी बुधवार को मनायी जायेगी. ऐसे में रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिये अयोध्या जाने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि मुजफ्फरपुर व नॉर्थ बिहार से हो कर चलने वाली ट्रेनों में 30 अप्रैल तक के लिए कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं हैं. कई ट्रेनों की स्लीपर व एसी तृतीय श्रेणी में नो रूम की स्थिति है. कुछ ट्रेनों में वेटिंग 150 के पार पहुंच गई है. हालांकि अभी अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था नहीं की गयी है. दूसरी ओर यूटीएस काउंटर से भी अयोध्या के लिए टिकट में तेजी आयी है. मंगलवार को यूटीएस पर अयोध्या जाने वाले यात्रियों की और भीड़ होने की उम्मीद है.
ट्रेनों में टिकट की स्थिति
- गाड़ी संख्या – 14649 – सरयू यमुना एक्सप्रेस – 16 अप्रैल को स्लीपर में 155 वेटिंग है, थ्री-ई में 82 वहीं टू एसी में भी वेटिंग है.
- गाड़ी संख्या- 13509 – आसनसोल – गोंडा एक्सप्रेस – 16 अप्रैल को स्लीपर में 56 वेटिंग है, थ्री एसी व टू एसी वेटिंग में है.
- गाड़ी संख्या- 05616 – गुवाहाटी से श्रीगंगानगर – नो रूम की स्थिति हो गयी है.
- गाड़ी संख्या – 19166 – साबरमती एक्सप्रेस में 17 अप्रैल को स्लीपर में 65 वेटिंग है, थ्री एसी व टू एसी में भी वेटिंग की स्थिति है.
- गाड़ी संख्या- 15557 – दरभंगा से खुलने वाली इस ट्रेन में 18 अप्रैल को 135 वेटिंग है, 22 अप्रैल को 154 वेटिंग है, करीब अप्रैल के अंत तक इस ट्रेन में टिकट की मारामारी है.
बस और निजी गाड़ी से भी जा रहे लोग
रामनवमी के अवसर पर ट्रेनों में टिकट की मारामारी को लेकर बस से भी लोग अयोध्या जा रहे है. इसके लिये निजी गाड़ी के साथ भाड़े की गाड़ी को भी लोगों ने रखा है. विवेक कुमार नाम के श्रद्धालु ने बताया कि आने और जाने दोनों ओर से टिकट को लेकर काफी मुश्किलें आ रही थी. ऐसे में दो परिवारों के ग्रुप ने तीन भाड़े की गाड़ी को रखा है, जिससे लोग दर्शन करने जायेंगे.
Also Read: रामनवमी पर महावीर मंदिर में विशेष इंतजाम, ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा, इस समय होगी भक्तों की एंट्री