25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

106 लिपिक, 25 प्रधान लिपिक, और 14 सहायक प्रशासी पदाधिकारियों का स्थानांतरण

106 लिपिक, 25 प्रधान लिपिक, और 14 सहायक प्रशासी पदाधिकारियों का स्थानांतरण

मुजफ्फरपुर. तीन वर्ष या इससे अधिक से एक ही कार्यालय में जमे लिपिक, प्रधान लिपिक, सहायक प्रशासी पदाधिकारी और जनसेवकों को इधर से उधर से किया है. इसमें 06 लिपिक, 25 प्रधान लिपिक, और 14 सहायक प्रशासी पदाधिकारी शामिल हैं. इन सभी को वर्तमान जगह से हटाकर दूसरे प्रखंड, पंचायत या अनुमंडल कार्यालयों में पोस्टिंग की गई इसके अलावा करीब साढ़े तीन सौ कार्यपालक सहायकों को भी बदला गया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी करते हुए सभी इन्हें पांच जुलाई तक हर हाल में नव पदस्थापन वाले कार्यालय में योगदान देने को कहा है. अन्यथा छह जुलाई को स्वत : वे विरमित हो जाएंगे. उन्होंने सभी कर्मचारी को एक-दूसरे से समन्वय बनाकर निर्धारित समय तक प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्थानांतरित कर्मियों को को उनके नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देने के लिए उनके प्रभार का आदान-प्रदान करेंगे. कर्मियों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार कुल 19 जन सेवकों को इधर से उधर किया गया है. इनमें से कई की प्रतिनियुक्ति भी उनके कार्यों को ध्यान में रखते हुए पुन : उसी कार्यालय में की गई है। इसमें एसडीओ पूर्वी कार्यालय में लिपिक आनंद कुमार, एसडीओ पश्चिमी कार्यालय के लिपिक नेहाल समेत अन्य हैं। नवपदस्थापित होने वाले सभी कर्मी और पदाधिकारियों को जुलाई का वेतन भी अब उसी कार्यालय से मिलेगी, जहां उनका स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें