सर्द रातों में टूटी खिड़की के पास बैठकर किया सफर

सर्द रातों में टूटी खिड़की के पास बैठकर किया सफर

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:03 AM

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को हुई परेशानी

मुजफ्फरपुर.

कोच की खिड़की टूटी हुई थी, जिसके कारण यात्रियों को पूरी रात ठंड में ठिठुरते हुए सफर पूरा करना पड़ा. जयनगर से नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12561 के खुलने के साथ ही शुभम ठाकुर सहित कई यात्रियों ने रेलमदद व अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. बताया कि एस-5 जनरल कोच की खिड़की टूटी हुई है. ऐसे में ठंड में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. दरभंगा के आसपास जब ट्रेन थी, तो यात्रियों ने शिकायत की, लेकिन उसके बाद समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर से ट्रेन गुजर गयी, लेकिन टूटी हुई खिड़की को ठीक नहीं किया गया. यात्रियों को पूरे कोच में ठंड के बीच यात्रा करनी पड़ी. वहीं डीआरएम समस्तीपुर ने मामले में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version