टिकट लेकर चलने वाले रेलयात्री 13 फीसदी बढ़े

टिकट लेकर चलने वाले रेलयात्री 13 फीसदी बढ़े

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 7:16 PM

मुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर के साथ सभी स्टेशनों से ट्रेनों में टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों की संख्या में बीते वर्ष की तुलना में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. इससे राजस्व में भी 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी का डाटा सामने आया है.

वर्तमान वित्तीय वर्ष (2024-25) के प्रथम दो महीने (अप्रैल -मई ) में मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से यात्रियों द्वारा टिकट खरीदने का के डाटा से यह स्पष्ट हुआ है. जानकारी के अनुसार प्रथम दो महीने में सोनपुर मंडल के स्टेशनों से लगभग 6.56 मिलियन लोगों ने ट्रेनों से सफर किया है, इससे रेलवे को 130 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है. जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है. बताया गया है कि हाल में लगातार टिकट चेकिंग अभियान, एटीवीएम व यूटीएस एप को लेकर जागरूकता की वजह से टिकट लेकर चलने वालों में तेजी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version