16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

299 पैक्सों में चुनाव के लिए कोषाग गठित, डीडीसी नोडल पदाधिकारी

299 पैक्सों में चुनाव के लिए कोषाग गठित, डीडीसी नोडल पदाधिकारी

-26 व 29 नवंबर और एक व तीन दिसंबर को होंगे चुनाव-15 कोषांगों का किया गया गठन, सौंपी गयी जिम्मेदारी

मुजफ्फरपुर.

जिले के 299 पैक्सों में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है.जिले में 26 व 29 नवंबर और एक व तीन दिसंबर को चार चरण में चार-चार प्रखंडों में पैक्सों का चुनाव होना है. डीएम ने इस काेषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व को बनाते हुए 15 कोषांगों का गठन किया है. इन कोषांगों में अधिकारियों के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें कार्याें की जिम्मेवारी साैंपी गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मास्टर ट्रेनर व पदाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में तिरहुत व दरभंगा प्रमंडल के पैक्स चुनाव से जुड़े अधिकारियों काे प्रशिक्षण दिया गया.इसके बाद अब जिले में पैक्स निर्वाचन-के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है. मुजफ्फरपुर में कुल 299 पैक्सों का चुनाव संपन्न होना है. जिले में चार चरण में चुनाव होंगे. 26 नवंबर को बोचहां, गायघाट, कटरा एवं औराई प्रखंड में व 29 नवंबर को मड़वन, सरैया, पारू व कुढ़नी प्रखंड में चुनाव होंगे.

डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम बने नोडल अधिकारी

एक दिसंबर को मीनापुर, कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज व तीन दिसंबर को मुशहरी, मुरौल, बंदरा एवं सकरा प्रखंड में पैक्स चुनाव होगा. डीएम ने डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम के पैक्स चुनाव के लिए नोडल अधिकारी बनाते हुए अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार को चुनाव का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया है. इसके साथ ही कार्मिक सह मतगणना कोषांग का प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व को बनाते हुए कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही संबंधित बीडीओ को अपने यहां के निर्वाची अधिकारी के रूप में अधिसूचित करते हुए अपने प्रखंडों में कोषांगों काे गठित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें