छठ घाटों के लिए खुला खजाना, खर्चेंगे एक करोड़ 80 लाख रुपये
छठ घाटों के लिए खुला खजाना, खर्चेंगे एक करोड़ 80 लाख रुपये
-बूढ़ी गंडक से लेकर शहर के छठ घाटों को ठीक करने की तैयारी
-जरूरी सुविधाओं, सफाई और लाइटिंग पर खर्च करेगा प्रशासनमुजफ्फरपुर.
छठ पूजा को लेकर बूढ़ी गंडक से लेकर शहर के भीतर के तालाब व पोखर की सफाई जोर-शोर से शुरू हो गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पूजा को लेकर मुजफ्फरपुर नगर निगम को एक करोड़ 80 लाख रुपये आवंटित किया गया है. इसके साथ ही राशि को किन-किन मदों में खर्च करना है. इस बारे में भी विभागीय स्तर पर गाइड लाइन जारी किया गया है. जिसके तहत बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रुम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टावर, समेत अन्य जरूरी कार्य पर राशि को खर्च करना है.पूजा में व्यवस्थाओं को लेकर प्रत्येक नगर परिषद को 4-4 लाख व प्रत्येक नगर पंचायत को 3-3 लाख की राशि दी गयी है. इधर बूढ़ी गंडक से लेकर शहर के घाटों की सफाई में नगर निगम की टीम जुट गयी है. रविवार को अलग-अलग घाटों पर विशेष टीम सफाई कार्य में जुटी थी. गाइडलाइन के अनुसार छठ पर्व से पूर्व वार्ड पार्षद के सहयोग से सभी वार्डों में वार्ड सभा होनी है. जिसमें स्वच्छता का शपथ कार्यक्रम निगम की ओर से आयोजित किया जायेगा. विभाग के उप सचिव राजेश तिवारी ने इस संदर्भ में गाइडलाइन की है. 30
जगहों पर बनेंगे अस्थायी वैकल्पिक घाट
शहरी क्षेत्र में अस्थायी वैकल्पिक घाट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर निगम प्रशासन के अनुसार शहरी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर करीब 30 ऐसे स्थलों को चिह्नित किया गया है, जहां घाट तैयार किया जायेगा. इसको लेकर रविवार को बैरिया, वार्ड 48 सहित कई जगहों पर जेसीबी से मिट्टी हटा कर घाट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस संदर्भ में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से भी निर्देश दिया गया है. जिसमें छठ पर्व में सुरक्षा के ख्याल से अस्थायी वैकल्पिक घाट तैयार करना है.छठ घाटों पर चलेगा सिग्नेचर कैंपेन
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इस बार छठ घाटों पर कई तरह के इवेंट को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से निर्देश दिये गये हैं. जिसमें बूढ़ी गंडक से लेकर शहरी क्षेत्र के घाट पर सिग्नेचर कैंपेन चलाया जायेगा. इसके लिए सभी घाटों पर फ्लैक्स लगाना है. जिस पर स्वच्छता का शपथ लिखा हो. घाट पर आने वाले व्यक्तियों को स्वच्छता का शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ फ्लैक्स पर हस्ताक्षर अभियान चलाना है.शारदा नगर पोखर में कई साल बाद छठ की तैयारी
वार्ड 48 शारदा नगर स्थित पोखर की सफाई नगर निगम ने शुरू कर दी है. इस पोखर में कई साल बाद फिर से छठ पूजा होगी. दो साल कोरोना व एक वर्ष पोखर में लबालब पानी होने से घाट साफ नहीं हो सका था. हालांकि इस बार पानी का स्तर कम है. ऐसे में पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है