सर्वर ठप होने से इलाज बाधित, मरीजों ने किया हंगामा
पोर्टल के ठप रहने के कारण करीब एक घंटे इलाज बाधित रहा.
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल के ठप रहने के कारण गुरुवार को सदर अस्पताल में करीब एक घंटे इलाज बाधित रहा. लंबे समय तक इलाज नहीं होने के कारण मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों को समझा कर हंगामा शांत कराया. सर्वर ठप होने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था और डॉक्टर भी मरीजों की जांच और दवा नहीं लिख पा रहे थे. यहां सुबह से ही मरीजों की लंबी पंक्तियां लगी थी. दोपहर एक बजे अचानक सर्वर ठप होने से सभी विभागों में इलाज बाधित हो गया. जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका था वे अपने विभाग की ओपीडी में कतार में लगे थे और जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, वे काउंटर पर थे. मेडिसिन विभाग में मरीजों की अधिक भीड़ थी, लेकिन सर्वर ठप होने से मरीजों का इलाज नहीं हो सका.दोपहर दो बजे जब सर्वर ठीक हुआ तो मरीजों का इलाज चालू हुआ, लेकिन एक घंटे तक इलाज नहीं होने से मरीजों की भीड़ और बढ़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है