एमसीएच में क्यूआर कोड से स्कैन कर नहीं हो रहा इलाज
एमसीएच में क्यूआर कोड से स्कैन कर नहीं हो रहा इलाज
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एमसीएच में गर्भवती महिलाएं और शिशुओं के इलाज के लिये आने वाले माताएं पर्ची कटा कर ही इलाज करावा रही हैं. एमसीएच में क्यूआर कोड से स्कैन कर इलाज की व्यवस्था नहीं की गई है जबकि क्यूआर कोड से स्कैन करने के लिये स्कैनर लगा दिये गये हैं. आलम यह है कि गर्भवती महिलाएं और शिशुओं का इलाज कराने पहुंची माताओं को घंटों इलाज कराने के लिये लाइन में पर्ची कटाने के लिये खड़ा होना पड़ता है. इलाज को पहुंची गर्भवती सावित्री देवी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई यह व्यवस्था एमसीएच में लागू नहीं की गई है. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि आभा कार्ड बनाने के लिये सदर अस्पताल के ओपीडी में आना होगा. यहां अलग से एक काउंटर बनाया गया है. काउंटर पर आभा कार्ड बनने के बाद ही क्यूआर कोड से स्कैन की सुविधा मिलेगी. पहले सौ से दो सौ मरीज ही क्यू आर कोड स्कैन कर इलाज करा रहे थे. लेकिन अब इसकी संख्या छह सौ के करीब संख्या पहुंच गयी है. ओपीडी में एक हजार से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. ऐसे में हर मरीज का डाटा बेस तैयार कर उन्हें क्यू आर कोड स्कैन करने की सलाह दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है