वार्षिक कैलेंडर से कुष्ठ राेगियाें के इलाज पर रखेंगे नजर
वार्षिक कैलेंडर से कुष्ठ राेगियाें के इलाज पर रखेंगे नजर
मुजफ्फरपुर. कुष्ठ राेगियाें के इलाज पर नजर अब वार्षिक कैलेंडर रखेगा. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. वहीं इसकाे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी एसीएमओ काे पत्र जारी कर इससे अवगत भी करा दिया है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी कुष्ठ डाॅ विशेश्वर प्रसाद ने सभी एसीएमओ काे पत्र के साथ एक फाॅर्मेट भी भेजा है. उनमें राेगियाें की पहचान, इलाज के लिए हो रहे उपाय, दवा देने का समय व तिथि, ठीक हाेने की स्थिति समेत 12 बिंदुओं पर हर दिन की रिपाेर्ट कैलेंडर में भरने काे कहा गया है. इधर, कैलेंडर बनाने काे लेकर मुख्यालय के आदेश पर कई जिले रुचि नहीं ले रहे हैं. 10 मई तक ही यह कैलेंडर मुख्यालय काे उपलब्ध कराना था. लेकिन पटना, गया, भागलपुर व गया काे छाेड़कर किसी भी जिले से 10 मई तक रिपाेर्ट नहीं भेजी गई है. इसकाे लेकर नाराजगी जतायी गई है. उन्होंने कहा है कि जो जिला वार्षिक कैलेंडर में 12 बिंदुओं पर हर दिन की रिपाेर्ट नहीं दिये हैं, वे पांच दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट भेज दें. इसके साथ ही अभी कुष्ठ रोगियों की संख्या और उनके इलाज की स्थिति क्या है, इससे भी अवगत करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है