16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल वार्ड में पानी, सड़क डूब गयी

सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज पानी से होकर गुजरे

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बारिश से सदर अस्पताल के वार्डों व सड़क पर जलजमाव हो गया. इमर्जेंसी व सर्जिकल वार्ड समेत सीएस और एसीएमओ कार्यालय तक पानी लगा दिखा. इस कारण मरीजों के साथ साथ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभिन्न वार्डों में कार्यरत जीएनएम ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पानी से बदबू आ रही है. अहले सुबह से ही इन वार्डों में पानी की समस्या बनी रही. सर्जिकल वार्ड में बदबूदार पानी के बीच घंटों बिताना पड़ा.

इधर बारिश की वजह से एएनएम स्कूल की छात्राओं को घुटने भर पानी में सदर अस्पताल आना पड़ा. जर्जर भवन रहने व भवन में पेड़ उग जाने के कारण छात्राएं डर के साए में रह रही हैं. एएनएम स्कूल की छात्राओं ने बताया कि छत से प्लास्टर भी गिरता है, वहीं सांप-बिच्छू का खतरा भी बना रहता है. लगातार हो रही बारिश से सदर अस्पताल परिसर में जगह-जगह सड़क पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि अगर परिसर में सड़क का ऊंचीकरण का काम पूरा हो जाता तो इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. मेल मेडिकल, आर्थो वार्ड, ब्लड बैंक, सर्जिकल वार्ड आदि के सामने सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें