Loading election data...

Sadar hospital : इलाज की व्यवस्था सुधरी तो बढ़ गये मरीज

Sadar hospital News : सदर अस्पताल के ओपीडी में 79 हजार 283 मरीजों का इलाज हुआ है. इसकी रिपोर्ट सदर अस्पताल प्रशासन ने डीएम को सौंपी है. जिसमें मेडिसीन व स्त्री राेग विभाग में सबसे अधिक मरीज पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 7:30 PM

Sadar hospital :

मुजफ्फरपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक सदर अस्पताल के ओपीडी में 79 हजार 283 मरीजों का इलाज हुआ है. इसकी रिपोर्ट सदर अस्पताल प्रशासन ने डीएम को सौंपी है. जिसमें मेडिसीन व स्त्री राेग विभाग में सबसे अधिक मरीज पहुंचे हैं.करीब 53 हजार मरीजों की पैथोलॉजिकल जांच हुई है.15 हजार मरीजों का एक्सरे हुआ है. सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा अब तक 20 हजार मरीज बढ़ गये हैं. सदर अस्पताल में ऑनलाइन पुर्जा कटने से मरीजों का डाटा उपलब्ध हो पाया है. पिछले एक वर्ष में सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था भी पहले से दुरुस्त हुई है. दवा केंद्र पर सभी तरह की दवाएं उपलब्ध रहने से मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा डायबिटीज व ब्लड प्रेशर के मरीजों का कार्ड बना कर उन्हें हर महीने जांच कर एक महीने की दवा दी जा रही है.सदर अस्पताल की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा और मरीजों का रिकॉर्ड रहने से कई पीएचसी के मरीज भी अपना कार्ड दिखा कर दवा ले रहे हैं.सदर अस्पताल में दवाओं की जानकारी, ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की जांच का अलग विंग होने से मरीजों की सुविधा मिली है. इसके अलावा अब यहां फिजियोथेरेपी की व्यवस्था भी निशुल्क कर दी गयी है. पहले यहां फिजियोथेरेपी में रोज 50 रुपये का शुल्क रखा गया था.

क्या कहते हैं

अधिकारी

सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हुआ है तो मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा होने से अब मरीजों काे जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है. जल्द ही यहां माइक्रोबॉयोलॉजी लैब भी खुलेगा. इससे मरीजों को और सुविधा मिलेगी. -डॉ बीएस झा,अधीक्षक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version