जंक्शन पर नये वाशिंग पिट का हुआ ट्रायल
जंक्शन पर नये वाशिंग पिट का हुआ ट्रायल
-जल्द ही हैंड ओवर होगा वाशिंग पिट
-वंदे भारत ट्रेन को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है पिटमुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर बने नये बने वाशिंग पिट नंबर-1 पर मंगलवार को इंजन चला कर ट्रायल किया गया. रेलवे के इंजीनियरों के अनुसार ट्रायल सफल रहा है. पहले से नाराणपुर अनंत से शंटिंग का काम होता है. लेकिन इस पिट के चालू हो जाने के बाद रामदयालु नगर की ओर से भी शंटिंग हो सकेगा. इससे समय की बचत होगी. जानकारी के अनुसार गति शक्ति से पिट नंबर-1 को निर्माण हुआ. लेकिन अभी तक योजना हैंड ओवर नहीं हुई है. इस कारण मामला काफी दिनों से फंसा हुआ है. हालांकि हाल में जोन से आये रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने हैंड ओवर को लेकर पहल शुरू कर दी है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही नया वाशिंग पिट संचालित हो जायेगा. इस रेल खंड से वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी तैयारी है. ऐसे में इस ट्रेन को ध्यान में रखते हुए वाशिंग पिट तैयार की गयी है. ट्रायल के दौरान पीडब्ल्यूआइ माधव कुमार, गति शक्ति के पीडब्ल्यूआइ मनीष कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है