भीगी पलकों से साथी को श्रद्धांजलि, पुराने दिन याद किये

भीगी पलकों से साथी को श्रद्धांजलि, पुराने दिन याद किये

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 7:22 PM
an image

सदर व कांटी थाने के पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर कुंदन को किया याद

मुजफ्फरपुर.

सीतामढ़ी के बैरगनिया थानेदार इंस्पेक्टर कुंदन कुमार की मौत की गम में दूसरे दिन भी जिले के पुलिसकर्मी डूबे रहे. मुजफ्फरपुर में उनके बिताये पांच साल के कार्यकाल को याद कर सभी भावुक हो रहे थे. जीरोमाइल चौक पर अहियापुर थाना, चांदनी चौक पर कांटी व ब्रह्मपुरा थाना के पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर कुंदन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जैसे ही सदर थाने के बाहर जैसे ही पुलिस वैन रुकी, पुलिसकर्मियों की आंखें छलछला उठीं. सदर थाना के बाहर पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सैकड़ों लोग, जनप्रतिनिधि व आम लोगों की भीड़ जुटी रही. करीब दस मिनट तक सदर थाने के पास शव को अंतिम दर्शन के लिए रोका गया. फिर, पटना के लिए रवाना हो गये. सदर थाने में बिताये अपने एक साल के कार्यकाल में वह आम जनता के चहेते बन गये थे. सदर थाने में पोस्टिंग के दिन ही आठ लाख रुपये की लूट हो गयी थी. उसका 24 घंटे में खुलासा कर आठ अपराधियों को जेल भेजकर जनता की नजर में वे हीरो बन गये थे. कांटी थाने में उनका सबसे लंबा तीन साल का कार्यकाल रहा. इस दौरान उन्होंने कांटी में लंबे समय से चल रहे संगठित आपराधिक गिरोह की कमर तोड़ दी थी. कई बड़े व कुख्यात हाइवे लुटेरे, बैंक लुटेरे, कांट्रैक्ट किलर को पकड़ कर जेल भेजा था. लोकसभा चुनाव से पहले उनका तबादला सीतामढ़ी कर दिया गया. वहां योगदान देते ही उनको बैरगनिया थाने की कमान दे दी गयी थी.

सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ किया भावुक पोस्ट

इंस्पेक्टर कुंदन कुमार मुजफ्फरपुर जिले में प्रसिद्ध रहे. जिले में बिताए पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने अपराधियों के दिल में जितना खौफ पैदा किया, उतना ही आम जनता व जनप्रतिनिधियों के चहेते बने. जैसे ही बुधवार की रात उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया से लोगों को मिली, पहले तो उनको विश्वास नहीं हुआ. लेकिन, सीतामढ़ी पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इंस्पेक्टर कुंदन के साथ बिताये गये सुखद पलों की तस्वीर पोस्ट करके उनको श्रद्धांजलि दी. दूसरे दिन भी अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप में लोगों ने भावुक पोस्ट करके श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version