दरभंगा-पुणे ट्रेन में ट्रॉली बैग सहित आधा दर्जन यात्रियों का सामान चोरी

दरभंगा-पुणे ट्रेन में ट्रॉली बैग सहित आधा दर्जन यात्रियों का सामान चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 1:22 AM
an image

त्योहार के समय छपरा से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर चोरों गिरोह सक्रिय मुजफ्फरपुर.पर्व के समय ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आरपीएफ से लेकर जीआरपी तक इस तरह के गिरोह पर नियंत्रण करना बड़ी चुनौती होगी. बीते दिनों 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस में कई यात्रियों का बैग से लेकर चार्जर व मोबाइल चोरी हो गया. विष्णु प्रभाकर ने समस्तीपुर से बनारस के लिए सफर शुरू किया. वहीं मुजफ्फरपुर से हाजीपुर पहुंचने तक उनका ट्रॉली बैग चोरी हो गया. जब सामान चोरी होने को लेकर हल्ला हुआ ताे अन्य यात्री भी अपना सामान चेक करने लगे. इस दौरान कई लोगों का बैग और चार्जर गायब था. जिसके बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विष्णु ने बताया कि आधा दर्जन यात्रियों का सामान चोरी हुआ है. मामले में यात्रियों ने जीआरपी हाजीपुर में केस दर्ज कराया. वहीं इसकी छानबीन के लिए एसआरपी मुजफ्फरपुर को सूचित किया है. बता दें कि छपरा से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर तक चोर गिरोह सक्रिय है. जबकि जीआरपी की ओर से बलिया से लेकर गोरखपुर तक 24 सदस्यीय विशेष टीम को गठित किया गया है. कानपुर के बाद क्लोन का एसी ठप, यात्रियों का घुटने लगा दम मुजफ्फरपुर. दिवाली व छठ को लेकर ट्रेनों में भीड़-भाड़ बढ़ने के साथ एसी की समस्या शुरू हो गयी है. नयी दिल्ली से चलने वाली 02570 क्लोन स्पेशल का रविवार को बी-3 थर्ड एसी का फेल हो गया. कानपुर से आगे बढ़ने के साथ ही कोच में कूलिंग होना बंद हो गया.ट्रेन में सफर कर रहे सुभाष यादव ने रेलमदद के साथ अधिकारियों से शिकायत की. बताया कि एक तो ट्रेन दस घंटे से अधिक की देरी से चल रही है, ऊपर से करीब दो घंटे से एसी ठप होने से यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. यात्रियों के अनुसार शिकायत होने के बाद भी त्वरित समाधान नहीं हुआ. देर शाम ट्रेन जंक्शन पर पहुंची, तक तक समस्या बनी हुई थी. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version