ओटी के गेट पर मरीज को छोड़ कर चला गया ट्रॉली मैन

ओटी के गेट पर मरीज को छोड़ कर चला गया ट्रॉली मैन

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:28 PM

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के एमसीएच की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. एक मरीज को ट्रॉली मैन ओटी के गेट पर ही छोड़ कर चला गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स को खुद से ट्रॉली खींच कर ओटी में ले जाना पड़ा. शनिवार को सीतामढ़ी के भासर निवासी अनिल कुमार ने अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की है. मामला 21 अगस्त का है. आवेदन में बताया कि अनुमंडल अस्पताल डुमरा से रेफर होने के बाद 20 अगस्त की रात दो बजे अपनी बहन बबिता कुमारी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. भर्ती कराने के बाद एसकेएमसीएच में 21 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे एसकेएमसीएच में नॉर्मल डिलीवरी हुई. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे. करीब ढाई बजे ब्लीडिंग शुरू हुई. लेबर रूम में डॉक्टर और नर्स ने देखा, लेकिन ब्लीडिंग अधिक होने के कारण ओटी में ले गये. ट्रॉली मैन ओटी के गेट पर ही मरीज को छोड़कर चली गयी. इसके बाद ड्यूटी में मौजूद एक डॉक्टर और एक नर्स ने खुद से ट्रॉली खींच कर ओटी में ले गयी. ओटी में भी कोई नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मी नहीं था. सिर्फ एक डॉक्टर, एक नर्स और एक टेक्नीशियन ने मरीज का इलाज शुरू किया. अनिल ने बताया कि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष को भी मेल से शिकायत की प्रति भेज मामले से अवगत कराया जायेगा. अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी विभा कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच टीम का गठन कर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version