रात में लेट पहुंचने वाली ट्रेन के कारण घर जाने के लिए सुबह तक का इंतजार
Trouble due to late arriving train at night
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रात में पहुंचने वाली लेट ट्रेन को लेकर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते गुरुवार की रात गाड़ी संख्या-12212 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली गरीबरथ 6.30 घंटे लेट रात के 1 बजे के करीब जंक्शन पर पहुंची. ऐसे में मनमाना पैसा की डिमांड और छिनतई के डर से करीब दो दर्जन यात्रियों ने सुबह होने का इंतजार किया. इसको लेकर कई यात्रियों ने रेलवे के सोशल मीडिया पेज पर भी शिकायत दर्ज करायी. सरैया के रहने वाले अरुण कुमार, देवरिया के अमृत, प्रकाश कुमार नाम के यात्री ने बताया कि ट्रेन रात जंक्शन पर पहुंची. ऐसे में सुबह के 4 बजे के बाद भाड़े की गाड़ी कर घर के लिये निकले. दूसरी ओर गाड़ी संख्या- 04314 देहरादून मुजफ्फरपुर समर स्पेशल, सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर, नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल काफी विलंब से चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है