महायज्ञ देखकर लौट रहे तीन बच्चों पर पलटा ट्रक, एक की मौत

धनैया पैक्स गोदाम के पास एसएच-74 पर रविवार की रात ट्रक पलट गया, जिसमें दबने से बड़ाडीह निवासी संजय राय के पुत्र बिट्टू कुमार (14) की मौके पर ही मौत हो गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:51 AM

प्रतिनिधि, साहेबगंज धनैया पैक्स गोदाम के पास एसएच-74 पर रविवार की रात ट्रक पलट गया, जिसमें दबने से बड़ाडीह निवासी संजय राय के पुत्र बिट्टू कुमार (14) की मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं दो बच्चे घायल हो गये़ इसके बाद अफरातफरी मच गयी़ देखते ही देखते लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा़ बताया गया कि घटना में दुखित राय का पुत्र गोलू कुमार (15) और नाती कुणाल कुमार (12) गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

बताया गया कि घटना के समय तीनों बालक धनैया पैक्स में आयोजित महायज्ञ में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान देवरिया की ओर से तेज गति से जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीनों बालक दब गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर तीनों बालकों को बाहर निकलवाया, जिसमें बिट्टू कुमार की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया व पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. बिट्टू कुमार भाई में अकेला था. उससे छोटी पांच बहनें हैं. वह नौवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करते हैं. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. बच्चे की मौत पर राजद नेता पृथ्वीनाथ राय, मुखिया मेनका कुमारी, मुखिया के पति उदय भगत, वार्ड सदस्य गनौर पासवान, चंदेश्वर राय, मुन्ना पासवान आदि ने शोक जताया.

Next Article

Exit mobile version