‘मेरे सीने में गोली लगी है’, मुजफ्फरपुर में ट्रक ड्राइवर ने पत्नी को किया आखिरी कॉल

मुजफ्फरपुर में लूटपाट का विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चालक दरभंगा जिले नेहरा थाना के राघोपुर गांव का रहने वाला था. मामले में ब्रह्मपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को शव सौंप दिया

By Anand Shekhar | August 31, 2024 7:32 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर शहर के चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर ट्रक चालक दिनेश मंडल (55) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच की है. बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. गोली सीने में लगने के बाद दिनेश मंडल ने अपने घर पर फोन करके पत्नी को सूचना दिया. इसके बाद पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की डायल 112 की टीम ने चालक को ट्रक से निकाल कर जख्मी हालत में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. गोली सीने में लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को उसके शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाबत मृतक के दामाद रोहित कुमार मंडल के फर्द बयान के आधार बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या की गयी है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. मृतक का मोबाइल ट्रक में ही था. पुलिस लूटपाट समेत अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है.

खाना खाने के बाद ट्रक में सोया था चालक

जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के नेहरा थाना के राघोपुर के रहने वाले दिनेश मंडल चार साल पहले दिल्ली में डीसीएम ट्रक चलाता था. फिर, पैसा कमाने के बाद उसने उस ट्रक को खरीद लिया. उस ट्रक को बिहार लाकर चलाने लगा. वह खुद ट्रक चलाता था. चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे भगवानपुर जाने वाली सड़क किनारे वह पिछले दो दिनों से ट्रक खड़ी करके रखे हुआ था. रात में खाना खाने के बाद ट्रक में ही सोया हुआ था.

ट्रक ड्राइवर ने पत्नी को किया आखिरी कॉल

शुक्रवार की रात एक से डेढ़ बजे के बीच में बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर उसके सीने में गोली मार दी. हालांकि, अपराधी चालक का मोबाइल नहीं ले जा सका. इसी से उसने अपनी पत्नी को फोन करके कहा कि उसके सीने में गोली लग गयी है. फिर, पत्नी ने डायल 112 को सूचना दिया था. मृतक के दामाद ने ब्रह्मपुरा पुलिस को बताया कि जब से उसके ससुर ने ट्रक खरीदा हमेशा उनके साथ अनहोनी हो ही रही थी. कुछ महीने पहले यूपी में सड़क दुर्घटना में ट्रक के खलासी की मौत हो गयी थी. उसमें भी पांच लाख रुपये के आसपास खर्च हुआ था.

शाम सात बजे ट्रक चालक ने मिस्त्री को किया था कॉल

मृतक ट्रक चालक दिनेश राय की मोबाइल की जांच की गयी तो पता चला कि शाम सत बजे ट्रक चालक ने मिस्त्री को कॉल किया था. इसके बाद किसी से उसकी मोबाइल पर बातचीत नहीं हुई थी. जब अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी तब उसने मोबाइल से रात्रि डेढ़ बजे के आसपास अपनी पत्नी को कॉल किया था.

कांटी की ओर से आये थे अपराधी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

पुलिस की अब तक की छानबीन में अपराधी को कांटी की ओर से आने की बात कही जा रही है. ब्रह्मपुरा पुलिस की तीन अलग- अलग टीम अपराधियों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आसपास टीन एजर्स स्मैकियर गिरोह सक्रिय हुआ है. कहीं उस गिरोह के द्वारा ही तो वारदात को अंजाम नहीं दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: कैसे बनेगी वंशावली, क्या मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना है जरूरी, जानिए पूरा नियम

कांटी शनि मंदिर से चांदनी चौक के बीच में दहशत में राहगीर

कांटी शनि मंदिर से चांदनी चौक ओवरब्रिज तक राहगीर अपराधियों के आतंक से दहशत में है. एक सप्ताह पहले हुए देव आनंद से बाइक व आईफोन की लूट की घटना के बाद भी पुलिस अलर्ट मोड में नहीं है. इस बीच कांटी की ओर से आकर अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है.

Exit mobile version