स्कूल वैन में ट्रक ने मारी ठोकर, एक छात्र की मौत, चार घायल

सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में सहदानी गांव के समीप एक निजी स्कूल के वाहन में एक ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसमें एक छात्र की मौत हो गयी़ वहीं चार जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:35 AM

एनएच-722 पर रेवारोड में सहदानी गांव के समीप हुई घटना सीएचसी पहुंचे परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में सहदानी गांव के समीप एक निजी स्कूल के वाहन में एक ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसमें एक छात्र की मौत हो गयी़ वहीं चार छात्र आंशिक रूप से जख्मी हो गये. बताया गया कि हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी़ जख्मी बच्चों को लोगों ने सीएचसी सरैया लाया, जहां गंभीर रूप से जख्मी छात्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान उफरौल गांव निवासी बसंत भगत के इकलौते पुत्र करण कुमार (6) के रूप में हुई. सीएचसी पहुंचे परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. उधर, घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सहदानी गांव के समीप एक स्कूल का टेंपो छुट्टी के बाद पांच छात्रों को घर छोड़ने कोल्हुआ जाने के लिए मुड़ते समय पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे टेंपो पलट गया. दुर्घटना में उफरोल निवासी बसन्त भगत का पुत्र करण कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. वहीं ट्रक और टेंपो को जब्त करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है. मामले में परिजनों से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version