19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू-प्याज लदा ट्रक दुकान में घुसा, तीन लोग जख्मी

आलू-प्याज लदा ट्रक दुकान में घुसा, तीन लोग जख्मी

मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रहा था ट्रक, घायल अस्पताल में भर्ती आदिगोपालपुर चौक के पास हुई घटना, दुकान में कोई नहीं था प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के आदिगोपालपुर चौक के पास शुक्रवार को एक आलू-प्याज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया, उसके बाद पलट गया. इस घटना में ट्रक में सवार तीन लोग जख्मी हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रहा आलू-प्याज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में घुस गया. संयोगवश, घटना के समय दुकान में कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. वहीं गाड़ी में सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने भेज दिया. तीनों युवक के नाम-पता का सत्यापन करने में पुलिस जुटी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया को एक आलू-प्याज लदा ट्रक दुकान में घुसने के बाद पलट गया है. सभी घायल ट्रक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. —————————- सड़क हादसे में युवक जख्मी, पटना रेफर मोतीपुऱ थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव के समीप गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी 30 वर्षीय आशुतोष कुमार उर्फ राजा बाबू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वह कमल राय का पुत्र है. बताया गया कि वह मोतीपुर से अपनी बाइक से घर लौट रहा था. तभी घूमनगर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया. वहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां भी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि फर्द बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें