16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

510 बोरा मैदा गायब करने में ट्रक का मालिक व चालक गिरफ्तार

510 बोरा मैदा गायब करने में ट्रक का मालिक व चालक गिरफ्तार

रक्सौल से बेला पुलिस ने दोनों को दबोचा

मुजफ्फरपुर.

पश्चिम बंगाल भेजे गये 510 बोरा मैदा लदा ट्रक गायब करने के मामले में बेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये शिवहर के तरियानी थाना के छतौनी का निवासी विकास कुमार है, जो ट्रक का चालक है. दूसरा ट्रक का मालिक पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना के सिसही निवासी रमेश महतो है. पुलिस दोनों को रक्सौल के कोरिया टोला नरहर चौक से गिरफ्तार की है. उनकी निशानदेही पर ट्रक व 505 बोरा मैदा बरामद कर लिया गया है. वहीं, पांच बोरा मैदा दोनों ने बेच डाला था. बेला थानेदार रंजना वर्मा ने बताया कि पुरानी गुदरी के रहने वाले सौरभ खेतान ने 25 सितंबर को केस दर्ज कराया था.

बजरंग ट्रांसपोर्ट एंड कंपनी से वेस्ट बंगाल के लिए 510 बोरा मैदा जिसकी कीमत आठ लाख 96 हजार रुपये थी, उसे भेजा गया था. इसमें 50 बोरा मैदा चालक की लापरवाही से बारिश में भीग गया. इसके बाद खरीदार ने लेने से मना कर दिया.फिर कंपनी को इसकी सूचना दी गयी. कंपनी ने ट्रांसपोर्ट से संपर्क करके कहा कि सामान दूसरे जगह पर उतारने वाले हैं, जो भी क्लेम होगा वह गाड़ी मालिक से सेटल कर लिया जाएगा. दूसरे गोदाम पर ट्रक ले जाने के क्रम में मालिक चालक सहित ट्रक लेकर फरार हो गया था.

हथियार के साथ बदमाश को दबोचा

मुजफ्फरपुर.

सदर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गोबरसही सकरी रोड स्थित पुल के समीप बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान औराई थाना केक सुंदरगठी निवासी पिंटू महतो के रूप में की गयी. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद उसको गुरुवार को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम सकरी रोड स्थित पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पुलिस को देखकर बदमाश बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की. पुलिस जवानों ने उसको खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है. पकड़ा गया बदमाश हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है. उसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. उसके पास से बरामद बाइक भी चोरी की लग रही है. उसका भी सत्यापन कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें