शिकायत की तो चलती ट्रेन में टीटीइ ने यात्री को धमकाया

शिकायत की तो चलती ट्रेन में टीटीइ ने यात्री को धमकाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:28 AM

-सप्तक्रांति एक्सप्रेस में एसी कोच का मामला-यात्री ने कहा-इस व्यवहार से सदमे में हूं

मुजफ्फरपुर.

जंक्शन से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) में टीटीइ ने यात्री को धमकी दी. सोमवार देर रात गोरखपुर के बाद एसी कोच ए-2 में टीटीइ व यात्री के बीच नोक-झोंक हुई. कुछ देर बाद विवाद होने लगा.मोहित रंजन ने रेलमंत्री से लेकर रेलमदद व अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. यात्री ने आरोप लगाया कि एक टीटीइ ने उन्हें धमकी दी.उन्होंने टीटीइ से कहा कि वे इलेक्ट्रिशियन से कह दें कि कोच की एसी ठीक से चलाएं. शिकायत पर डीआरएम मुरादाबाद ने संज्ञान लिया. बताया कि ट्रेन का संचालन लखनऊ मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा किया जा रहा है. वहीं के लखनऊ डीआरएम को टैग कर कार्रवाई करने की बात कही. बाद में रेलमदद ने शिकायत नंबर जारी किया. यात्री ने बताया कि यह निराशाजनक है. मेरी अपमानजनक यात्रा रही.अन्य यात्रियों के सामने मुझसे अभद्रता की गयी. टीटीइ के इस व्यवहार से सदमे में हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version