यूपी में छात्रा को अगवा करके दुष्कर्म करने का आरोपी ट्यूशन टीचर अहियापुर से गिरफ्तार

यूपी में छात्रा को अगवा करके दुष्कर्म करने का आरोपी ट्यूशन टीचर अहियापुर से गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:48 AM

-गाजियाबाद जिला के साहिबाबाद थाने में 2018 को दर्ज हुई थी प्राथमिकी-अहियापुर के रसूलपुर सालिम भिखनपुर का रहने वाला है आरोपी टीचर -कोर्ट में प्रस्तुत करके ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को ले गयी अपने साथ मुजफ्फरपुर. यूपी के गाजियाबाद जिला के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की 12 वीं की छात्रा को अगवा करके दुष्कर्म करने का आरोपी ट्यूशन टीचर गधर्व कुमार उर्फ गौरव को अहियापुर से दबोचा गया है. साहिबाबाद थाने के दारोगा ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची ने अहियापुर पुलिस के सहयोग से रसूलपुर सालीम गांव स्थित आवास से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से काफी समय से फरार चल रहा था. उसको थाने पर लाकर पूछताछ करने के बाद उसका शुक्रवार को कोर्ट में मेडिकल जांच कराया गया. कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी के लिए रवाना हो गयी है. यूपी के साहिबाबाद थाने की पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद स्थित एक कोचिंग सेंटर में 23 वर्षीय छात्रा कोचिंग में पढ़ती थी. वहां, मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के रसूलपुर सालीम निवासी गधर्व कुमार ट्यूशन पढ़ाता था. छात्रा के पिता ने 26 अक्टूबर 2018 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि रोजाना की तरह उसकी बेटी 25 अक्टूबर 2018 की दोपहर कोचिंग पढ़ने गयी थी. देर शाम तक वापस नहीं लौटी. गधर्भ भी कोचिंग था. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसकी बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया. साहिबाबाद थाने के दारोगा ओमवीर सिंह ने बताया कि बरामद होने के बाद छात्रा ने बयान दिया था कि आरोपी ने उसको जबरन अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसी मामले में गुरुवार को आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर वे लोग आये थे. आरोपी को घर से दबोचा गया है. उसको ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जा रहे हैं. वहीं, रसुलपुर सालिम के मुखिया अमृतेश कौशिक ने बताया कि लड़का व लड़की के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था. दोनों ने मंदिर में शादी भी की थी. बाद में जो भी आरोप लगा हो. इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version