तुर्की की समस्याओं का जल्द होगा समाधान : वीणा
तुर्की व्यवसाय संघ की ओर से सोमवार को वैशाली सांसद वीणा देवी का अभिनंदन किया गया. तुर्की व्यवसाय संघ के सदस्यों ने सासद वीणा देवी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया.
मीनापुर: तुर्की व्यवसाय संघ की ओर से सोमवार को वैशाली सांसद वीणा देवी का अभिनंदन किया गया. तुर्की व्यवसाय संघ के सदस्यों ने सासद वीणा देवी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. लोगों ने तुर्की में शनिचरा स्थान से हाइस्कूल तक सड़क, नाला और चौड़ीकरण निर्माण के लिए उनसे गुहार लगायी. बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क निर्माण, हाइस्कूल में प्रशासनिक भवन तथा गांव में नाला निर्माण के लिए आवेदन दिया. सांसद ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर तुर्की की समस्याओं का सामाधान होगा. सांसद निधि का पैसा आते ही यहां की समस्याओं का त्वरित निष्पादन होगा. वह विभागीय अधिकारियों से बात करेंगी. समारोह की अध्यक्षता सोनू कुमार कौशिक ने की. मौके पर पंकज किशोर पप्पू, डॉ ओमप्रकाश, मुकेश राणा, पैक्स अध्यक्ष सिया प्रसाद, महादेव साह, तेज नारायण सर्राफ, पुकार साह, उमाशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न पासवान, चंदन झा राजकुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार, रामप्रवेश शाह, फूलबाबू झा, दीपलाल साह, संजीव कुमार, इंद्रजीत कुमार, राहुल कुमार, राजेश सर्राफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है