बदमाश को पुलिस हाजत से भगाने के दो आरोपी गिरफ्तार
बीते शनिवार को सिकंदरपुर स्थित पर्वेक्षण गृह के पास से देवघाड़ा निवासी विवेक कुमार को पुलिस हाजत से भगाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़
साहेबगंज. बीते शनिवार को सिकंदरपुर स्थित पर्वेक्षण गृह के पास से देवघाड़ा निवासी विवेक कुमार को पुलिस हाजत से भगाने के आरोप में पुलिस ने बंगरा निजामत निवासी विकास मांझी व कांटी थाना क्षेत्र के साइन खंजूरी निवासी प्रियांशु कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि विवेक कुमार को भगाने के आरोप में प्रियांशु कुमार की व उसे शरण देने के आरोप में विकास मांझी की गिरफ्तारी हुई है. बताया कि विवेक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है