पीड़ित एसकेएमसीएच में इलाजरत, दो की हालत ज्यादा खराब प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में तीन नशेड़ियों द्वारा तीन महिला समेत चार लोगों पर तेजाब फेंकने (एसिड अटैक) के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है़ सभी से थाने पर पूछताछ की गयी़ पीड़ित आरती देवी के बयान पर विजय शाह, राधेश्याम साह (दोनों पिता-पुत्र) और मुनचुन साह को नामजद किया गया था़ मामले में तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष राजा सिंह ने मंगलवार को छापेमारी कर मुख्य आरोपी पिता विजय साह व पुत्र राधेश्याम साह को गांव से गिरफ्तार कर लिया है़ वहीं मुनचुन साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया कि हर हाल में कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी़ पीड़ित एसकेएमसीएच में इलाजरत है, जिनमें से दो की हालत ज्यादा खराब है़ एक महिला की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है़ आपसी विवाद में एक महिला का सिर फट गया था़ वहीं एसिड अटैक में चारों लोग जख्मी हो गये थे, जिनमें से आरती देवी, इंद्रासन देवी, शान्ति देवी, दिलीप साह इलाजरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है