ट्रांसपोर्टर के घर गोलीबारी-बमबारी में दो आरोपी को जेल

ट्रांसपोर्टर के घर गोलीबारी-बमबारी में दो आरोपी को जेल

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:16 PM

आठ नामजद समेत चार-पांच अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, मनियारी बाघी विशुनपुर माधो गांव में ट्रांसपोर्टर के घर हुई गोलीबारी व बमबारी की घटना के दूसरे दिन बुधवार को गांव में दहशत का माहौल रहा़ लोग घर से भी निकलने में परहेज करते रहे़ ऐसा लग रहा था, जैसे कई ग्रामीण घर से पलायन कर गये हैं. वहीं ट्रांसपोर्टर घर भी चहल-पहल नहीं देखी गयी़ दहशत में जी रहे परिजनों के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था. वहीं ट्रांसपोर्टर मो. सागीर ने आठ नामजद व चार-पांच अज्ञात पर गोलीबारी व बमबारी कर दहशत फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पुलिसिया कार्रवाई में गिरफ्तार दानिश व गुलशन आरा को पूछताछ के बाद पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दो युवकों को पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version