सकरा़ पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लक्षरामपुर गांव में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लक्षरामपुर गांव का निवासी विक्रम कुमार एवं अमित कुमार है. पुलिस ने बताया कि पिछले महीना दोनों बदमाशों ने सकरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव के निकट फ्लिपकार्ट के कर्मी से रुपये एवं मोबाइल छीन कर फरार हो गये थे. इस संबंध में सकरा थाना में केस दर्ज कराया गया था. थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है