गाछी में अपराध की साजिश करते दो गिरफ्तार
गाछी में अपराध की साजिश करते दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय के पास आम की गाछी में सोमवार को दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस व एक पल्सर बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान मिठनसराय माधोपुर निवासी अवनीश कुमार व सुभाष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की तैयारी में थे. अहियापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि आम के गाछी में दो संदिग्ध लोग हथियार के साथ मौजूद हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा. गिरफ्तार अवनीश कुमार व सुभाष कुमार से पूछताछ जारी है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पकड़ा गया है. पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है