यजुआर डकैती कांड में दो गिरफ्तार, तीन से पूछताछ

यजुआर डकैती कांड में दो गिरफ्तार, तीन से पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:02 AM

-पकड़ाये डकैतों के निशानदेही पर उसके गिरोह के फरार शातिरों की गिरफ्तारी को कर रही रेड-पूर्वी अनुमंडल इलाके के रहने वाले है गिरफ्तार गिरफ्तार दोनों डकैत, तीन संदिग्ध से पूछताछ मुजफ्फरपुर. यजुआर थाना क्षेत्र के सिंधवारी गांव में हुए फर्नीचर कारोबारी शशि कुमार शर्मा के घर डकैती के दौरान उनकी पत्नी पिंकी देवी की हत्या के केस का जिला पुलिस की टीम ने खुलासा कर लिया है. डीआइयू की टीम ने डकैती में शामिल दो डकैत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीन संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस उनके मोबाइल का कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन खंगाल रही है. पकड़ाये दोनों डकैत पूर्वी अनुमंडल के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. उनके पास से डकैती का सामान भी बरामद किया गया है. फिलहाल जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी पकड़ाये दोनों डकैत से पूछताछ कर रही है. उनके निशानदेही पर गिरोह के अन्य शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एसएसपी राकेश कुमार रविवार को पूरे मामले का खुलासा कर सकते हैं. बताया जाता है कि डकैती के दौरान हत्या के बाद से जिला पुलिस की विशेष टीम लगातार डकैतों के ठिकाने पर रेड कर रही थी. इस दौरान सीतामढ़ी व दरभंगा जिला के हिस्ट्रीशीटर डकैतों के शामिल होने के बिंदु पर भी छानबीन की गयी थी. फिलहाल, जिला पुलिस की टीम को दो डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. ये दोनों जिले के पूर्वी अनुमंडल के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. — 15 लाख की संपत्ति लूट कर ले गये थे डकैत जानकारी हो कि बीते चार जुलाई की रात फर्नीचर कारोबारी शशि कुमार शर्मा के घर में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. डकैतों ने लूटपाट के दौरान कारोबारी की पत्नी की भी हत्या कर दिया था. इस मामले में पीड़ित कारोबारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें बताया था कि चार जुलाई की रात्रि करीब 12: 15 बजे आठ से दस की संख्या में डकैत घुस गये. इनमें पांच हथियार के लैस थे. डकैतों ने बंदूक के बल पर जबरन दरवाजा तोड़ दिया. हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. उसकी पत्नी पिंकी देवी जो समूह चलाती थी उसका 10 से 15 लाख रुपये लूट लिया. फिर दीवान पलंग को तोड़कर सोना व चांदी के आभूषण भी लूट लिया. डकैती के बाद अपराधी उसकी हत्या करने के नियत से हाथ पकड़ कर घर से बाहर ले जा रहे थे. इस दौरान उसकी पत्नी व बच्चों ने विरोध किया तो अपराधी ने गोली चला दी. इसमें उसकी पत्नी की मौत हो गयी. वहीं एक डकैत को भी गोली लगी. जिसको अपराधी कंधे पर लादकर ले भाग निकले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version