23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से 40 लाख की चोरी, 32.30 लाख कैश संग ट्रेन से दो भाई गिरफ्तार

दिल्ली से 40 लाख की चोरी, 32.30 लाख कैश के साथ ट्रेन से दो भाई गिरफ्तार

-कंपनी का पैसा लेकर भाग रहे थे सीतामढ़ी के दो भाई

– जीआरपी टीम ने रविवार रात लिच्छवी से धर दबोचा

मुजफ्फरपुर.

दिल्ली से एक कंपनी का 40 लाख कैश चोरी कर ट्रेन से भाग रहे दो भाई को दिल्ली पुलिस व मुजफ्फरपुर जीआरपी की टीम ने बीते दिनों दबोच लिया. गिरफ्तार मनी भूषण कुमार व शशि भूषण कुमार जानीपुर सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एक सितंबर की रात को गाड़ी संख्या-14006 से लिच्छवी एक्सप्रेस से दोनों को पकड़ा गया है. उनके पास से 32 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुआ. ट्रांजिट रिमांड के बाद दिल्ली पुलिस को राशि के साथ आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया. बताया गया कि दिल्ली मालवीय नगर थाना में 31 अगस्त को दिल्ली साकेत के रहने वाले अंकुर शाही ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने जानकारी दी थी कि मनी भूषण उनके कंपनी के साथ करीब ढाई वर्ष से जुड़ा था. 29 अगस्त को वह कंपनी का 40 लाख कैश लेकर चंपत हो गया. बाद में उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने छानबीन शुरू की. वहीं लिच्छवी से घर भागने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के पदाधिकारी मोहित बंसल ने जीआरपी मुजफ्फरपुर से संपर्क कर पूरी जानकारी दी. इसके बाद बीते दिनों थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दोनों को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया.

4.5 लाख की खरीद ली बाइक, ट्रेन के पार्सल से जब्त

रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपी ने चोरी के पैसा से 4.5 लाख की सेकेंड हैंड दिल्ली में एक बाइक भी खरीद ली थी. वह उसे लिच्छवी एक्सप्रेस के पार्सल से ला रहा था. सूचना के आधार पर ट्रेन के पार्सल से बाइक को भी जब्त कर लिया गया. वहीं शेष पैसा इधर-उधर खर्च करने के साथ कुछ रिश्तेदारों के एकाउंट में भी ट्रांसफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें