जमीन सर्वे के लिए खेत की चौहद्दी देख लौट रहे दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

कांटी प्रखंड की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के कलवारी चंद्रभान निवासी दो सगे भाइयों की बुधवार को खेत का चौहद्दी देखकर वापस आने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:23 PM

नाव पर सवार होकर बूढ़ गंडक नदी पार कर छह लोग गये थे खेत देखने एक भाई, भतीजा सहित चार लोग नाव डूबने पर किसी तरह तैरकर निकले गांव से नदी तक अफरातफरी मची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल प्रतिनिधि, कांटी प्रखंड की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के कलवारी चंद्रभान निवासी दो सगे भाइयों की बुधवार को खेत का चौहद्दी देखकर वापस आने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं मृतक का एक भाई, भतीजा, खेत के बटाईदार और नाव खेने वाला बाल-बाल बच गये. उसके बाद दोनों बेहोश भाइयों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ वहां चिकित्सकों ने दोनों भाई को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कलवारी चंद्रभान निवासी 70 वर्षीय होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अजीत कुमार चौधरी और उनके छोटे भाई 63 वर्षीय पूर्व सैनिक विद्यानंद चौधरी के रूप में हुई है. वहीं मृत डॉक्टर का एक भाई सीआरपीएफ जवान बिनोद चौधरी, भतीजा अरुण कुमार चौधरी, बटाईदार लक्ष्मण महतो, नाव खेने वाला राजकिशोर महतो किसी तरह बच गये़ बटाई होने से किसी भाई को खेत का चौहद्दी नहीं था मालूम हादसे के बाद सीआरपीएफ जवान बिनोद चौधरी ने बताया कि वह अपने दोनों बड़े भाई और भतीजा अरुण चौधरी के साथ होने वाले सर्वे के लिए अपने खेत का चौहद्दी पता करने मिठनसराय ढाब गये थे. खेत बटाई होने के कारण किसी भाई को खेत का चौहद्दी मालूम नहीं था. जबकि सर्वे में खेत का चौहद्दी देना जरूरी बताया गया था, जिस कारण बटाईदार को बोलकर सभी लोग सुबह में घर से ढाब के निकले. बूढ़ी गड़क नदी की दूसरी तरफ बटाईदार चंदेश्वर महतो मौजूद थे. सभी लोग चौहद्दी लिखकर नाव से वापस आ रहे थे.इसी दौरान बीच नदी में नाव डूबने लगी और देखते ही देखते नाव में पानी भर गया़ सभी लोग नदी में डूबने लगे. बेहोशी की स्थिति में नदी से निकाला, एसकेएमसीएच में मृत घोषित नाव डूबने से किसी तरह तैरकर चार लोग नदी से बाहर निकल गये, जबकि दो सगे भाई गहरे पानी में डूबकर बहने लगे. नदी से बाहर निकले सभी लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग नदी पर पहुंचे़ इसके बाद आनन-फानन में तीन-चार नाविकों ने नाव लेकर डूबते दो लोगों को नदी से बाहर निकाला. इस दौरान घटना की सूचना पीड़ित के परिजन और आसपास के लोगों को मिल गयी. इसके बाद पीड़ित के परिजन गाड़ी से नदी पर पहुंच गये. उसके बाद दोनों बेहोश भाइयों को परिजन आसपास के लोगों की सहायता से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में ले गये. वहां से स्थिति को खराब देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों भाई को मृत घोषित कर दिया. घटना के दौरान गांव से नदी तक अफरातफरी मच गयी़ देखते ही देखते नदी किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ फोटो कांटी 1 – मृत डॉ अजीत कुमार चौधरी फोटो कांटी 2 – मृत पूर्व सैनिक विद्यानंद चौधरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version