चमकी से दो बच्चों की मौत, एक में एइएस की पुष्टि

केजरीवाल अस्पताल व एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में गुरुवार की सुबह चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2020 12:35 AM
an image

मुजफ्फरपुर : केजरीवाल अस्पताल व एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में गुरुवार की सुबह चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गयी. डेढ़ वर्षीय दिलराज शिवहर के तरियानी सोनवर्षा के मुकेश राय का पुत्र था. मां किरण देवी ने बताया कि दो दिनों से बेटे को दस्त हो रही थी. गांव की दवा दुकान से दवा लेकर दे रही थी.

गुरुवार की सुबह अचानक बुखार के साथ चमकी होने लगा. शहर के प्राइवेट अस्पताल में ले गये. वहां के डाॅक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. यहां डाॅक्टर जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. केजरीवाल में गुरुवार को चमकी बुखार से पीडित तीन वर्षीया टिकुली की मौत हो गयी. समस्तीपुर की टिकुली को यहां भर्ती कराया गया था.

इधर, सुबह में भर्ती सकरा थाने के महमदपुर गांव निवासी मो हुसैन के तीन वर्षीय पुत्र मो कैफ में एइएस की पुष्टि की गयी. अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुनील कुमार शाही ने बताया कि अब तक 39 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है.

Exit mobile version