वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के पीकू में चमकी बुखार का केस आने लगे हैं. चमकी-बुखार से पीड़ित दो बच्चाें को पीकू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं. पीड़ित बच्चा कुढ़नी व अघोरिया बाजार का बताया गया है. कुढ़नी के छोटू व अघोरिया बाजार का मोनू कुमार है. सोमवार को तुर्की का चार साल के अमन कुमार को पीकू में भर्ती किया गया था. पीड़ित बच्चा का इलाज एइएस प्रोटोकॉल के तहत हो रहा है. सैंपल जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. इससे पहले पीआइसीयू वार्ड में चमकी-बुखार के लक्षण वाले एक भी बच्चे को भर्ती नहीं किया गया था. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने बताया कि पीड़ित बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. जांच के बाद ही पुष्टि हो पायेगी. उन्होंने कहा कि अगर समय पर बच्चा अस्पताल आ जाए तो उसकी जान बच जाती है. जानकारी के अनुसार इस साल जो बच्चे एइएस पीड़ित मिले, उसकी संख्या 25 अभी तक हैं. इसमें एक की भी मौत नहीं हुई हैं. पीड़ित में 13 केस मुजफ्फरपुर के, चार सीतामढ़ी और दो शिवहर, दो वैशाली, मोतिहारी के तीन, गोपालगंज का एक केस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है