मुजफ्फरपुर-दिल्ली गरीब रथ स्पेशल से दो कोच गायब, परेशान रहे यात्री

Two coaches missing from Muzaffarpur-Delhi Garib Rath Special

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:29 PM
an image

अनोखी घटना : पांच मई को जानेवाली ट्रेन में नहीं था जी 17 व जी 18 कोच

कन्फर्म टिकट वाले यात्री खोजते रहे कोच, दिल्ली के लिए खुल गयी ट्रेन

ललितांशु, मुजफ्फरपुर

अगर आप आपने रिजर्वेशन के अनुसार ट्रेन में यात्रा करने पहुंचेऔर ट्रेन प्लेस होने पर कोच ही गायब हो जाये. ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें कन्फर्म बुकिंग के बावजूद थर्ड- एसी का पूरा कोच ही गायब हो गया. एक साथ एक नहीं बल्कि ट्रेन से 2 कोच नहीं मिलने का मामला सामने आया है. मामला 04043 गरीबरथ क्लोन का है. जो मुजफ्फरपुर से पुरानी दिल्ली के लिए स्पेशल के रूप में चलायी गयी. 5 मई को यह स्पेशल ट्रेन 1.45 घंटे रि-शिड्यूल की गयी. मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन के खुलने का समय रात के 10.30 बजे था. लेकिन ट्रेन रात के 12.33 बजे मुजफ्फरपुर से खुली.

भटकते रहे जी-18 व जी-17 कोच के पैसेंजर

मुजफ्फरपुर से कई यात्रियों का जी-18 कोच में रिजर्वेशन था. यात्री जब प्लेटफॉर्म पर अपने कोच को खोजने लगे तो मिला ही नहीं, कन्फर्म टिकट पर कोच ही गायब होने से धीरे-धीरे काफी संख्या में यात्री बेचैन हो गये. कुछ ही देर में यह भी मामला सामने आया कि जी-18 ही नहीं जी-17 कोच भी ट्रेन से गायब है. इस कोच के भी यात्री परेशान हो कर इधर-उधर भाग रहे हैं. किसी तरह यात्रियों को बिना सीट के ही दूसरी बोगियों में 24 घंटे तक यात्रा करनी पड़ी. बुधवार की देर रात 1.28 बजे यह ट्रेन पुरानी दिल्ली पहुंची.

रेलवे के सोशल पेज पर यात्रियों ने की शिकायत

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कई यात्रियों ने रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शिकायत की. जिसमें निशांत कुमार ने मुजफ्फरपुर से पुरानी दिल्ली के लिये चली स्पेशल ट्रेन में पीएनआर के साथ जी-18 कोच में कन्फर्म टिकट का कॉपी भी लगायी है. वहीं बताया है कि रिजर्वेशन के बाद भी ट्रेन से दो कोच गायब होने से यात्री फंसे रहे. करीब 150 यात्रियों को बगैर सीट के जैसे-तैसे यात्रा करनी पड़ी. ट्रेन में सफर के दौरान हुई परेशानी को लेकर यात्रियों ने रेलवे से पैसा रिफंड करने की मांग की है. बताया है कि एक दर्जन से अधिक यात्री परिवार के साथ थे. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे थे, जिन्हें कोच नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

04043 का प्राइमरी मेंटेनेंस दिल्ली से होता है. पहली रैक जो दिल्ली से आयी, उसमें तकनीकी कारणों से 2 कोच कम होकर मुजफ्फरपुर पहुंचा. इसी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी. दो कोच कम आ रहे हैं, इसके बारे में पहले ही सूचना भी संबंधित को दी गयी थी. साथ ही जितने कोच आये, उतने के ही साथ फिर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई थी.

रौशन कुमार, सीनियर डीसीएम, सोनपुर मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version