मझौली धर्मदास से दो शातिर गिरफ्तार, हथियार व चोरी की पायल बरामद

मझौली धर्मदास से दो शातिर गिरफ्तार, हथियार व चोरी की पायल बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 7:48 PM

दोनों अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में थाने में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास में किराये के मकान में रहकर इलाके में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना के लातवासेपुर निवासी अरविंद कुमार सहनी और कुढ़नी थाना क्षेत्र के रामपुर बलरा के विकास कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, एक कारतूस व किराये के कमरे की तलाशी लेने पर पांच जोड़ा चांदी का पायल बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही कि किसी आभूषण दुकान से चोरी की गयी होगी. मामले को लेकर पीएसआइ कुणाल कुमार कश्यप के बयान पर थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीएसआइ कुणाल कुमार कश्यप ने बताया है कि वह रविवार को रात्रि गश्ती में थे. इस बीच सूचना मिली कि मझौली धर्मदास में किराये के मकान में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग ठहरे हुए हैं. सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए वह छापेमारी को पहुंचा. देखा कि पुलिस को देखकर दो लड़के भाग रहे हैं. पुलिस टीम ने उनको खदेड़ कर दबोच लिया. पकड़ाये बदमाश अरविंद कुमार सहनी की तलाशी ली गयी तो उसके पास से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया. उनसे पूछताछ की गयी. उनकी निशानदेही पर किराये के कमरे में छापेमारी की गयी. बिछावन के नीचे से चांदी की पांच जोड़ी पायल बरामद की गयी है. सदर थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version