होटल संचालक से 10 लाख रंगदारी मांगने में छोटू राणा गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

Two criminals of Chhotu Rana gang arrested

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:06 AM

मुजफ्फरपुऱ होटल संचालक विकास पांडेय से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी मोकामा टाल इलाके से की गयी है. पकड़े गये शातिरों में सारण जिले के साेनपुर थाना क्षेत्र निवासी जितेश कुमार यादव और उसका माेकामा टाल के धर्मपट्टी का रहने वाली स्थानीय सहयोगी गोलू कुमार शामिल है. जितेश का संबंध छोटू राणा गिरोह से रहा है. रविवार को ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक वीडियो फुटेज मिला है. इसमें जितेश बालाओं के साथ नृत्य के दौरान छोटू राणा का नाम लेता दिख रहा है. पुलिस को एक फोटो भी हाथ लगा है, जिसकी छानबीन की जा रही है. हालांकि, पुलिस की पूछताछ के दौरान वह लगातार छोटू राणा को नहीं पहचानने की बात कहता रहा है. पुलिस को जितेश तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सुदूर सुनसान इलाके में जितेश ने ठिकाना बना रखा था. उन्होंने बताया कि विकास पांडेय को रंगदारी मांगे जाने के बाद से पुलिस की विशेष टीम उनके नेतृत्व में गठित की गयी थी. जिसमें एसडीपीओ पश्चिमी दो अनिमेष चंद्र ज्ञानी, तुर्की थानेदार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. फर्जी नाम पते पर निकाला था सिमडीआइयू के सहयोग से टीम ने रंगदारी मांगे जाने वाले नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि सिम फर्जी आइडी का उपयोग कर निकाला गया है. 30 दिसंबर को तुर्की थाने में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद भी सिम लगातार सक्रिय था और शातिर रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दे रहे थे. ऐसे में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान मोकामा टाल इलाके से इन दोनों शातिरों को दबोचा है. पुलिस को इनके पास से कई वीडियो फुटेज मिले हैं. छोटू राणा के नाम पर मांग रहे थे रंगदारी अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला है कि इनका कनेक्शन छोटू राणा गिरोह से भी है. दोनों छोटू राणा के नाम पर ही रंगदारी की मांग कर रहे थे. पुलिस दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद की है. ऐसे में पुलिस को संदेह है कि गिरोह में और भी शातिर शामिल हैं. ये लगातार रंगदारी मांगते हैं और उसके पैसे से अय्याशी करते हैं. रंगदारी मांगने में इस गिरोह के और सदस्यों की भी भूमिका सामने आयी है. सिम उपलब्ध कराने वाले साथी से लेकर अन्य शातिरों को भी पुलिस तलाश रही है. बता दें कि साहेबगंज इलाके का रहने वाला छोटू राणा पर पुलिस ने तीन लाख का इनाम घोषित कर रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version