किशोर को भगाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

किशोर को भगाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:07 AM

-सिकंदरपुर से विधि विवादित किशोर को भगाने में इन्हीं का हाथ-दो बाइक बरामद, विशेष टीम ने साहेबगंज में दोनों को दबोचा -सरैया में गोली मारकर बाइक लूटने में भी लिप्त रहा है गोलू पांडेय मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह के बाहर साहेबगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले विधि विवादित किशोर को भगाने में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन की अगुवायी में विशेष टीम ने साहेबगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा. ये कांटी के गोलू पांडेय व साहेबगंज का विकास कुमार है. पुलिस ने दोनों के पास से दो कट्टा भी बरामद किया है. उनके ठिकाने से विधि विवादित किशोर को भगाने में इस्तेमाल दो बाइक भी जब्त की गयी है. वहीं, भगाने में शामिल दो अन्य अपराधी व विधि विवादित किशोर को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस का कहना है कि मुजफ्फरपुर से भागने के दौरान पांचों साहेबगंज इलाके में ही एक गाछी में जुटे हुए थे. जहां पुलिस टीम ने छापेमारी की तो विधि विवादित किशोर व उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं, गोलू पांडेय व विकास को हथियार के साथ दबोच लिया गया. किशोर को भगाने में इस्तेमाल दोनों बाइक भी जब्त कर ली है. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि गोलू पांडेय सरैया में गोली मारकर हुई बाइक लूट की वारदात में भी शामिल रहा है. इधर, विधि विवादित किशोर को पुलिस पर हमला करके भागने की घटना को लेकर सिकंदरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया है कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक विधि विवादित किशोर को पेट दर्द की शिकायत व उल्टी होने पर होमगार्ड जवान राम नरेश सिंह व जिला बल के जवान सुमन कुमार इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे. पर्यवेक्षण गृह से बाहर निकलते ही घात लगाये चार अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. जब दोनों सिपाहियों ने विरोध किया तो एक अपराधी ने पिस्टल तान ली. वहीं, बाकी अपराधी उनके आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर विधि विवादित किशोर को लेकर फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version