एमडीडीएम काॅलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी की हुई शुरुआत
एमडीडीएम काॅलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी की हुई शुरुआत
मुजफ्फरपुर. महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के पीजी मनोविज्ञान विभाग की ओर से दो दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत की गयी. व्यक्तित्व व उसके क्षेत्र, व्यक्तित्व और सांवेगिक बुद्धि, प्रभावकारी वार्तालाप, समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और उसके महत्त्व, व्यक्तित्व विकार, योग व व्यक्तित्व विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं ने व्याख्यान दिये. प्राचार्य प्रो.कनुप्रिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. विषय प्रवेश प्रो.अलका जायसवाल ने किया. प्रथम सत्र में विभागाध्यक्ष प्रो. शकीला अजीम ने व्यक्तित्व व इसके क्षेत्र पर व्याख्यान दिया. उन्होंने व्यक्तित्व के विभिन्न क्षेत्रों व्यक्तिगत, सामाजिक, सांवेगिक व व्यावसायिक क्षेत्रों के बारे में बताया. द्वितीय सत्र में डॉ देवश्रुति घोष ने प्रभावी वार्तालाप पर व्याख्यान दिया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनुराधा सिंह ने किया. अगले दिन डॉ निशि कांति, डॉ अनुराधा सिंह, डॉ मीनाक्षी, डॉ प्रिया के व्याख्यान होंगे. कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षक व छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है