कटरा पीएचसी के दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले, वेतन रोका

कटरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को सीएस डाॅ अजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आउटडोर, एइएस वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:16 PM

सीएस ने पीएचसी का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश बाढ़ के समय उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली कटरा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को सीएस डाॅ अजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आउटडोर, एइएस वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया. साथ ही कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. चिकित्सा प्रभारी डाॅ कुमार कल्याण से बाढ़ के समय उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. वहीं दो चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित मिले़ इस कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है़ साथ ही अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है़ उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय प्रभावित सहित अन्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलना सुनिश्चित करें. अनियमितता व लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. पर्याप्त मात्रा में सभी जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर डाॅ मधुकर प्रसाद, डाॅ स्नेहा कुमारी, लैब टेक्नीसियन मो बबलू आलम, डीएचएम मो जावेद अंसारी, राकेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version