आग लगने से दो दर्जन घर जलकर राख

आग लगने से दो दर्जन घर जलकर राख

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:18 AM

मोतीपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढ़ा डंबर गांव में बुधवार की देर रात अचानक आग लग जाने से करीब दो दर्जन घर और उसके अंदर रखे नगदी आभूषण समेत बीस लाख रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. इस अग्निकांड में नौ बकरे झुलस कर मर गये. सूचना पर अग्नि शमन दस्ते के साथ पहुंची पुलिस के प्रयास से आग पर काबू पाया पाया जा सका. पीड़ितों में अनिल मांझी, विनोद मांझी, अबलू मांझी, अरुण मांझी, राधा मांझी, कारण मांझी, विश्वनाथ मांझी, रघुनाथ मांझी, अशोक मांझी, संतोष मांझी, दीपलाल मांझी, रामप्रवेश मांझी, रामेतवार मांझी, नथु मांझी, बालेंद्र मांझी, पुराण मांझी, रामबालक मांझी, जितेंद्र मांझी और संत माझी शामिल हैं. सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि क्षति आकलन के लिए हल्का कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन कोष से सहायता मुहैया करा दी जाएगी.

नप सभापति कुमार राघवेंद्र राघव पीड़ित परिवार को अल्पाहार मुहैया कराया. वार्ड पार्षद सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्षा अंजलि राय व उनके पति मिथलेश राय ने पीड़ितों के बीच अल्पाहार और कंबल वितरण का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version