15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा में भागलपुर व गया के दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, भाई की जगह दे रहा था परीक्षा

बिहार में बीपीएससी की आज हुई परीक्षा में कई फर्जी परीक्षार्थी मिले हैं. बायोमैट्रिक मिलान के दौरान दोनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. भागलपुर और गया में ऐसे फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है.

मुजफ्फरपुर. बीपीएससी परीक्षा में शुक्रवार को दो फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. एक दोस्त व दूसरा अपने भाई की जगह पर परीक्षा दे रहा था. बायोमैट्रिक मिलान के दौरान दोनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित चैपमैन स्कूल व दूसरा नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी से पकड़ा गया है. दोनों से थाने में देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी. मामले को लेकर दोनों परीक्षा सेंटर के केंद्राधीक्षक ने संबंधित थाने में प्राथमिकी को लेकर आवेदन दिया है. नगर थानेदार विजय कुमार सिंह व मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

पटना एक कोचिंग में हुई थी दोस्ती, 20 हजार रुपये में तय हुआ था सौदा

एमएसकेबी परीक्षा सेंटर से पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा निवासी अमरजीत कुमार के रूप में हुआ है. वह मधुबनी जिला के रहने वाले शिव शंकर कुमार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. परीक्षा में शामिल होने के लिए आधार कार्ड भी फर्जी बनवाया था. पहली पारी में बायोमेट्रिक मिलान के दौरान ही आयोग को उसके फर्जी होने की जानकारी मिली थी. तब तक व परीक्षा सेंटर से निकल चुका था. दूसरी पाली में जैसे ही परीक्षा देने पहुंचा कि सेंटर सुपरिटेंडेंट ने उसको दबोच लिया. फिर, नगर थाने की पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. पुलिस को उसका फर्जी आधार कार्ड भी सौंपा गया है. फर्जी परीक्षार्थी अमरजीत ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया है कि वह पटना में एक कोचिंग में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इस दौरान उसकी दोस्ती मधुबनी जिला के रहने वाले शिव शंकर कुमार से हो गयी. दोनों आसपास के कमरा में रह रहे थे. इस दौरान शिवशंकर ने उसको अपनी जगह बीपीएससी की परीक्षा में बैठने को कहा. अमरजीत का कहना है कि इसके लिए उसे 20 हजार रुपये दो माह पहले ही एडवांस के तौर पर दिया था. बाकी रुपये परीक्षा के बाद देने की बात कही थी. इधर, एमएसकेबी के सेंटर सुपरिटेंडेंट मो. राइस ने नगर थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी को आवेदन दिया है. बताया जाता है कि अमरजीत एक स्कॉलर है. वह पूर्व में भी रुपये लेकर एक प्रतियोगी परीक्षा में बैठ चुका है. लेकिन, पुलिस उसको पकड़ नहीं पायी थी.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

भाई की जगह परीक्षा दे रहा था, बायोमेट्रिक मिलान में पकड़ा गया

चैपमैन परीक्षा सेंटर से पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान गया जिले के सलेमपुर भौरा निवासी नंदलाल चौधरी के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में किया गया है. वह अपने भाई सुदर्शन कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. मामले को लेकर केंद्राधीक्षक रेखा शर्मा ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि शुक्रवार को आयोजित बीपीएससी की प्रथम पाली की परीक्षा में आयोग के द्वारा सूचित किया गया कि रौल नंबर 123906 परीक्षार्थी का नाम सुदर्शन कुमार के स्थान पर दूसरा व्यक्ति मुन्ना कुमार परीक्षा दे रहा है. उसका बायोमेट्रिक व फोटो का मिलान नहीं हो रहा है. इसके बाद फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके एडमिट कार्ड , बायोमैट्रिक व फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें