कृष्णा अपार्टमेंट में दो फ्लैट हैंडओवर

Two flat handover in Krishna Apartment

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:20 PM

मुजफ्फरपुर. दामुचक रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में बुधवार को दो फ्लैट्स का हैंडओवर कार्यक्रम में केनरा बैंक की मंडल प्रबंधक छवि दत्ता ने फ्लैट्स का हैंडओवर किया. एक फ्लैट मुकेश केडिया तो दूसरा फ्लैट परियोजना के भू स्वामी जयंत कुमार को सौंपा गया. मौके पर मुकेश केडिया ने कहा कि मुझे फ्लैट मिला और मैं इसके निर्माण की उत्कृष्ट गुणवत्ता से काफी संतुष्ट हूं और कंपनी के आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं. जयंत कुमार ने कहा, मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी भूमि दी थी. कंपनी ने समय पर निर्माण पूरा किया है और उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखा है. मौके पर छवि दत्ता ने कहा, कैनरा बैंक ने इस परियोजना को केनरा बैंक से अप्रूव किया है. कंपनी ने समय पर निर्माण कार्य पूरा करते हुए बेहतरीन गुणवत्ता और सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की है. मैं कंपनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं. इस मौके पर आरसी ग्रुप के निदेशक ऋषि राज, चंदन कुमार, प्रबंधक अमन मोहन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version