डीबीआर कंपनी मामले में दो युवतियों ने दी गवाही
डीबीआर कंपनी मामले में दो युवतियों ने दी गवाही
-विशेष पॉक्सो कोर्ट तीन में हुई सुनवाई
मुजफ्फरपुर.
नेटवर्किंग कंपनी डीबीआर मामले में बुधवार को विशेष पॉक्सो सह दुष्कर्म कोर्ट-3 में सुनवाई हुई. अभियोजन की ओर से मामले में सीवान व मीनापुर इलाके की दो युवतियों की गवाही दिलवायी गयी. मीनापुर की युवती ने अपने गवाही में कहा कि वह डीबीआर के हाजीपुर कार्यालय में काम करती थीं. उसी कार्यालय में सारण की पीड़िता भी काम करती थीं वह और आरोपित तिलक साथ में ही रहते थे.सीवान की युवती ने अपने बयान में कहा कि वह भी डीबीआर के हाजीपुर शाखा में काम करती थी. वहीं पर काम करने वाली सारण की पीड़िता से जान पहचान हुई. उसने कोर्ट को बताया कि उसने सारण की पीड़िता के द्वारा केस दर्ज कराए जाने की उसे जानकारी है. गवाही के दौरान मीनापुर की युवती ने आरोपित तिलक और अजय को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देखकर चिह्नित किया. इससे पहले तीन अन्य युवतियों का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया था. उन तीनों ने सारण की पीड़िता के साथ हुई घटना के बारे में नहीं बताया था. तीनों ने डीबीआर में यौन उत्पीड़न और ठगी की बात भी स्वीकार नहीं की थी. इस तरह मामले में अब तक पांच गवाहों का बयान दर्ज कराया गया है. अब सारण की पीड़िता और उसके भाई की गवाही मुख्य होगी. दोनों गवाहों के बयान से मामले में केस का रुख तय होगा. बता दें कि सारण की पीड़िता ने केस दर्ज कराया था कि उसके साथ नौकरी के नाम पर डीबीआर में यौन शोषण किया गया और रुपये की ठगी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है