साहेबगंज में दो घर व दो बथान राख

साहेबगंज में दो घर व दो बथान राख

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:17 PM

साहेबगंज. हुस्सेपुर नयाटोला में बुधवार को अचानक आग लगने से दो घर व दो बथान जलकर राख हो गये. इसमें मुकेश राय व रवींद्र राय का घर एवं चनरदेव राय व हरदेव राय का बथान शामिल है. मोतीपुर से पहुंचे अग्निशमन दल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. अगलगी में अनाज, कपड़ा, बरतन व पंपिंग सेट समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मुखिया अमलेश राय ने अग्निपीड़ितों से मिलकर सभी सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version