आग लगने से दो घर जले, एक दर्जन मवेशी झुलसे
आग लगने से दो घर जले, एक दर्जन मवेशी झुलसे
करीब चार लाख का सामान जलने का पीड़ित ने किया दावा औराई. प्रखंड की जनार पंचायत के जनार में रविवार की देर रात आग लगने से दो घर जल गये़ पीड़ित किशोरी राम की एक दर्जन बकरियां, अनाज, फर्नीचर, कपड़ा समेत करीब चार लाख का सामान जल गया़ राजकुमार साह का घर भी जल गया. पीड़ितों ने थाना व सीओ को आवेदन देकर आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग पर अग्निशमन विभाग की टीम के साथ ही स्थानीय लोगों के प्रयास से काबू पाया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है