दो प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
दो प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
साहेबगंज. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को हुई प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक में मध्य विद्यालय करनौल चतुर्भुज के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार एवं मध्य विद्यालय गोपीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को गलत जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत करने एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज प्रसाद यादव को अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में निलंबित किया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज प्रसाद यादव पर गाली-गलौज करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम, डीपीआरओ व बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी. इस आलोक में बीडीओ विद्यालय में जांच करने पहुंचीं, तो सरोज प्रसाद यादव ने अमर्यादित व्यवहार किया. बीपीएम व बीइओ ने सरोज प्रसाद यादव पर लगाये गये आरोप की जांच की थी. आरोप को सही पाकर डीएम को प्रतिवेदन भेजा था. बैठक में प्रमुख सह नियोजन समिति की अध्यक्ष पूजा सिंह, बीडीओ मीनू कुमारी, बीइओ पुष्पा कुमारी, पंसस शंभु पासवान व पशु चिकित्सा पदाधिकारी तारकेश्वर राम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है