देसी कट्टा, पिस्टल व पांच गोली के साथ पूर्व मुखिया के पुत्र समेत दो गिरफ्तार
देसी कट्टा, पिस्टल व पांच गोली के साथ पूर्व मुखिया के पुत्र समेत दो गिरफ्तार
प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव के वार्ड-11 और 12 के बाॅर्डर पर हथियार व गोली के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक में पूर्व मुखिया का पुत्र भी शामिल है. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक सरस्वती पूजा के विसर्जन से लौट रहे थे. रघई पंचायत के पूर्व मुखिया चंदेश्वर साह के पुत्र भोला साह व मो समीर को रघई नदी किनारे एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व पांच गोली के साथ मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि रघई पंचायत में नदी किनारे कुछ बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर रघई पंचायत के पूर्व मुखिया चंदेश्वर साह के पुत्र भोला साह व उसके साथी समीर को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया गया. मो समीर का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुट गयी है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है