गायघाट. थाना क्षेत्र के मैठी टॉल प्लाजा के समीप मुजफ्फपुर दरभंगा फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवक की पहचान मधुबनी जिला निवासी सिद्धांत कुमार व बबलू कुमार के रूप में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से दरभंगा की तरफ जा रहे थे. बाइक के असंतुलन होने के बाद बाइक सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को गायघाट सीएचसी लाया गया. वहां से एसकेएमसीएच रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है