मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, पिंडदान करने जाने के क्रम में हुआ हादसा
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल भी हो गए. श्राद्ध कर्म और पिंडदान करने जाने के क्रम में हुआ हादसा.
मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा से सोमवार की अहले सुबह दिवंगत सीपीएम नेता का पिंडदान करने निकले भाजपा नेता सहित दो लोगों की वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इनके साथ गये दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय पुलिस ने मृतकों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ.
आज सोमवार को दोपहर के बाद शव रजवाड़ा पहुंचा, जहां लोगों के रोने से गमगीन माहौल हो गया. मृतक की पहचान रजवाड़ा भगवान निवासी भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा एवं मणिका विशुनपुर चांद निवासी राजेन्द्र मिश्र के रूप में हुई है. वही घायलों की पहचान पूर्व मंत्री के पीए बसंत कुमार मिश्रा के छोटे पुत्र मोलू कुमार और दिवंगत सीपीएम नेता रामनगीना मिश्र के दामाद मुकेश कुमार के रूप में हुई है.
इस मामले में मृतक भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा के सबसे बड़े पुत्र अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत 10 दिनों पूर्व सीपीएम नेता रामनगीना मिश्र की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. उनका एक ही पुत्र है, जो मंदबुद्धि का है. वह पिता की मृत्यु के बाद कही चला गया था. मेरे पिताजी ने ही उनको मुखाग्नि दी थी. गुरुवार को क्षौर कर्म करवाने के बाद उनका श्राद्ध कर्म और पिंडदान करने गया जाना था.
शुक्रवार को भारत बंद की घोषणा के मद्देनजर अहले सुबह सवा तीन बजे घर से उनके पिता रामचंद्र मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, मोलू कुमार और मुकेश कुमार स्कार्पियो से गया के लिए निकले थे. सुबह चार बजे के लगभग उनकी स्कार्पियो वैशाली जिले में फोरलेन पर भगवानपुर थाना क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इसमें उनके पिता और राजेंद्र मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों घायलों को मुजफ्फरप के निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.